राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का आज हुआ समापन

*राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का आज हुआ समापन*
नैनबाग-राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के छात्रों का साप्ताहिक आवासीय विशेष शिविर का आज समापन हुवा जिसमें प्रभारी कुलवीर रावत के द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के विरुद्ध समाज को जगाने का कार्य किया

गया,समापन के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त प्रमुख शिक्षण आयाम गंगा समग्र,व पत्रकार जितेन्द्र गौड़ को बुलाया गया,जिन्होने छात्रों को सर्वप्रथम अनुशासन के बारे में जानकारी दी,तथा जीवन मे बहुमूल्य आयामों के बारे में जानकारी दी गयी,गौड़ ने छात्रों को माँ गंगा व माँ यमुना जैसी पुण्य नदियों को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने व अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।कार्यक्रम में पी टी ए अध्यक्ष धीरेन्द्र पँवार,एस एम सी अध्यक्ष गम्भीर पँवार,बच्चन सिंह चौहान अध्यक्ष मन्दिर समिति द्वारिकापुरी,सहायक प्रभारी कैलाश रावत,विपिन सकलानी,शोभा गहलोत,अरविन्द हनुमन्ती,अमित नौटियाल, गौतम उनियाल,मुकेश गौड़ आदि मौजूद रहे।