लाखामण्डल में समूह के द्वारा चलाया जा रहा है मशरूम उत्पादन का काम

देहरादून-

लाखामंडल क्षेत्र में गैर सरकारी संस्था एटी० इंडिया SBI फाउंडेशन के सहयोग से संचालित शक्ति परियोजना के अंतर्गत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों की महिलाओं के साथ मिलकर विभिन गतिविधियों जैसे मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, बागवानी आदि के जरिए महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने के लिए चकराता विकासखंड के 20 ग्राम पंचायतों मे कार्य कर रही है।
परियोजना के अंतर्गत मशरूम उत्पादन से जुड़कर लाखामंडल क्षेत्र को महिलाएं स्वरोजगार की तरफ अग्रसर हो रही है एटी० इंडिया द्वारा उत्पादकों को प्रशिक्षण के साथ साथ बटन एवं ढींगरी मशरूम के बैग देकर उन्हें मशरूम उत्पादन से जोड़ा गया
परियोजना के अंतर्गत थाती माटी समूह एवं जटा शंख जन समूह मशरूम उत्पादक समूह की महिलाओं ने मशरूम उत्पादन के माध्यम से माह अक्टूबर से दिसंबर तक 50000 रूपये का मुनाफा किया है जो क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा का विषय है ।
ग्राम पंचायत लाखामंडल जटा शंख जन समूह कि अध्यक्षा बचना शर्मा व ग्राम प्रधान लाखामण्डल सोनिया जो कि उत्पादक समूह की अध्यक्षा भी है उनका मानना है कि मशरूम उत्पादन के माध्यम से कम समय व कम परिश्रम से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है।और जटा शंख जन समूह की अध्यक्षा बचना शर्मा लाखामंडल का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रो में सर्दियों का मौसम मशरूम उत्पादन के लिए अनुकूल है जिसमें कम संसाधनों के साथ मशरूम उत्पादन किया जा सकता है । अतः पहाड़ी क्षेत्रो मे मशरूम उत्पादन को अतिरिक्त आय के स्रोत के रूप में बढ़ावा मिलना चाहिए।
थाती माटी मशरूम उत्पादन समूह में 8 महिलाऐ और जटा शंख जन समूह में 5 महिलाऐ जुड़ी हैं जिनमें सोनिया,राजुली देवी,बबीता देवी, अमिता देवी,बनिता देवी,संगीता, हीना, शीला देवी। बचना शर्मा शिवानी,प्रेमा, आशा देवी,बिजला देवी आदि उपस्थित रही।