महाविद्यालय में अपशिष्ट जल प्रबंधन पर्यावरण जागरूकता एवं सड़क दुर्घटना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

टिहरी गढ़वाल ब्यूरो


आज जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी टिहरी गढ़वाल में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन तथा पर्यावरण जागरूकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा सड़क दुर्घटना पर्यावरण जागरूकता, अपशिष्ट जल प्रबंधन तथा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया । इस कार्यक्रम में एन०एस०एस के संयोजक एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी तथा महाविद्यालय के अध्यापकों एवं प्राध्यापिकाओं के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को पर्यावरण एवं अपशिष्ट प्रबंधन तथा सड़क दुर्घटनाओं पर जागरूक होने की जानकारी के साथ-साथ बढ़ती हुई समस्याओं के प्रति अवगत कराया गया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय के द्वारा छात्र एवं छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना का अर्थ एवं राष्ट्र की सेवा करना अपना प्रथम उद्देश्य बताया तथा अपशिष्ट जल प्रबंधन कैसे किया जाए छात्र एवं छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया गया । इस कार्यक्रम में 46 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।