देहरादून ब्यूरो-
माध्यमिक अतिथि शिक्षक एशोसिएशन जिलाध्यक्ष टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता व सक्रीय मातृ शक्ति एवं सक्रीय अतिथि शिक्षकों के द्वारा गांधी पार्क देहरादून में बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेशकार्यकरिणी को भंग कर नूतन कार्यकारिणी शीघ्र हो गठन,जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गौड़ ने कहा कि 4 मई को महाधिवेशन होगा जिसमें सर्वप्रथम प्रदेश की नूतन कार्यकारिणी का गठन होगा साथ ही 10 वर्षों से कार्यरत प्रदेश के दुर्गम अतिदुर्गम विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार माह जनवरी के वेतन कटौती,मण्डल स्थानांतरण से हो या अनिवार्य स्थानांतरण,कला व व्यायाम के साथियों को बार बार प्रभावित होकर घर बैठना किसी गहरे घाव से कम नहीं हैं, इसी तरह हर बार चोट एक अल्पवेतन भोगी को ही खानी पड़ती है ऐसे विन्दुओं पर सरकार को जगाना है, तथा हाल ही में सड़क दुर्घटना में मृतक अतिथि शिक्षक सोनू व उनकी पत्नी के परिवारजनों को सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिलना बड़ा ही खेदजनक विषय हैं,क्या इतनी सेवा के पश्चात भी सरकार के आला अधिकारी मौन होकर बैठे हैं आखिर कब तक ये उठापटक चलती रहेगी।मातृ शक्तियों में उषा भट्ट,सुमन भट्ट,शोभा नौटियाल,रीना कुमारी,ऋचा पांडेय,आरती आर्या,कंचन मनिहार,नीतू कोहली,ने खासा रोष व्यक्त किया तथा महाधिवेशन के लिए सभी का आवाहन किया।जनपद अल्मोड़ा से दानिराम टम्टा व विपिन सकलानी ने कहा कि हर बार सरकार के नए नए आदेश हमे असमंजस की स्थिति में डाल देते हैं, कब क्या आदेश निकलकर आ जाये कुछ भरोसा नहीं,जब तक सरकार कोई ठोस नीति नहीं बनती है तब तक हम पूर्ण मनोयोग से कैसे पढा पाएंगे।सभी ने सरकार व प्रदेशकार्यकरिणी की नाकामी पर अपना रोष व्यक्त किया।बैठक में उषा भट्ट,शोभा नौटियाल, सुमन भट्ट,कंचन मनिहार,रुचि,रीता,नीतू कोहली,मनोरमा,राधिका,विपिन सकलानी,राय सिंह रावत,विद्यादत्त शर्मा,दानी राम टम्टा, कमल शर्मा,वीरेन्द्र डोभाल,अनिल नौटियाल, आदि मौजूद रहे।