शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से शिक्षकों ने की मुलाकात ,सफल वार्ता के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य सिंह पंवार ने जताया सरकार का आभार।

देहरादून ब्यूरो-
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से शिक्षकों ने की मुलाकात ,सफल वार्ता के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य सिंह पंवार ने जताया सरकार का आभार।

उत्तराखंड राज्य के दुर्गम अति दुर्गम राजकीय प्राथमिक विद्यालयों मे वर्ष 2001 से शिक्षण कार्य करा रहे शिक्षा मित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक प्राथमिक के पद पर वर्ष 2015 मे किया गया। समायोजन के समय उक्त शिक्षा मित्र स्नातक व द्विवर्षीय डीएलएड० प्रशिक्षित योग्यता धारी थे। संशोधित शिक्षक सेवा नियमावली-2014 के अनुसार टीईटी से मुक्त उक्त योग्यता धारी शिक्षा मित्रों को वर्ष 2015 मे सहायक अध्यापक प्राथमिक के पद पर औपबंधिक नियुक्ति दी गई। हमारे कुछ साथियों ने नियुक्ति के पश्चात वर्ष 2015,2016,2017मे ही टेट पास कर लिया था परन्तु वर्ष 2016 से वार्षिक वेतन वृद्धि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नही दिया गया है।


बार बार शासन प्रशासन से वार्ता करने के बाद जब किसी भी अधिकारी ने हमारी नहीं सुनी तो हमे कोर्ट की शरण लेनी पडी।
टेट पास,उत्तराखंड प्राथमिक समायोजित शिक्षक संगठन के अथक प्रयास से संगठन अध्यक्ष सूर्य सिंह पंवार जी के नेतृत्व में वर्ष 2019 मे वेतन वृद्धि हेतु माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल मे 1717/2019 याचिका दायर की गई। जिसका निर्णय वर्ष 2024 मे जारी हुआ है। जो कि विद्यालयी शिक्षा निदेशक बेसिक को याचिकाकर्ता द्वारा प्रत्यावेदन देने के लिए लिखा गया।
अक्टूबर 2024 मे याचिकाकर्ता सूर्य सिंह पंवार, प्रदेश अध्यक्ष,टेट पास उत्तराखंड समायोजित शिक्षक संगठन द्वारा निदेशक, निदेशालय ननूरखेडा, तपोवन देहरादून को प्रत्यावेदन दिया गया जिस पर कार्य गतिमान है।
इस सम्बन्ध मे आज औपचारिक मुलाकात, माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, मा० शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत जी,पर्यटक मंत्री श्री सतपाल महाराज जी एवं अपर सचिव, शिक्षा, संयुक्त सचिव, उप सचिव आदि से संगठन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। तत्पश्चात माननीय शिक्षा मंत्री जी के साथ मंत्री आवास पर वेतन वृद्धि प्रकरण के सम्बन्ध में विस्तार से वार्ता की गई और शिक्षा मंत्री जी ने शिक्षा सचिव को निर्देशित किया है कि उक्त शिक्षकों को वेतन वृद्धि व सेवा लाभ दिया जाए।
उक्त वार्ता मे संगठन के प्रदेश महामंत्री, गिरीश चन्द्र पाठक, रमेश कुमार,धर्मेन्द्र सिंह , आनन्द महगाई व कन्हैया नौटयाल आदि मौजूद रहे।