सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ

ब्यूरो टिहरी-

नई टिहरी-जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल की रा० से० यो० इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जुराना के निकट स्थित अतिथिगृह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया।
आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य मुख्य अतिथि एवं डॉ पी.एस. बिष्ट वरिष्ठ प्राध्यापक( समाजशास्त्र विभाग ) विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुरेश कुमार भट्ट द्वारा एन एस एस के उद्देश्यों व सात दिवसीय कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि डॉ प्रताप सिंह विष्ट जी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे उपस्थित स्वयं सेवी छात्र छात्राओं को रा० से० यो० की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई । भूगोल विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जी.पी.थपलियाल जी द्वारा आज के कार्यक्रम में जलसंरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी अनुपा फोनिया तथा डॉ० दयाधर दीक्षित जी में कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर स्वयंसेवियों को प्रेरित किया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य जी द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी गयी। स्वयंसेवियों को विभिन्न ग्रुपों में विभाजित करके अनुशासन बनाए रखने हेतु दिशा निर्देश दिये गए।