राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय दिवस का समापन

 टिहरी ब्यूरो-

राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरा दिवस का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

कार्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत प्रार्थना, योग, व्यायाम, ध्यान एवं राष्ट्रगान से की गई। इसके उपरांत स्वयं सेवियों द्वारा उत्साह से कॉलेज परिसर एवं शिविर स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया।

आज के बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह नेगी जी,सचिव, भुवनेश्वरी महिला आश्रम रहे। उनके द्वारा सभी छात्र छात्राओं को जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया गया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय जुराना, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ जी पी थपलियाल, डॉ सचिन सेमवाल (प्राध्यापक, संस्कृत विभाग), डॉ वर्षा वर्मा ( प्राध्यापक, अंग्रेजी विभाग) उपस्थित रहे । इन्होंने अपशिष्ट जल प्रबंधन, प्लास्टिक उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण पर जानकारी दी गई।

तत्पश्चात छात्र छात्राओं एवं ग्रामवासियों द्वारा जल स्रोतों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सभी क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।