टिहरी ब्यूरो-जितेन्द्र गौड़
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज पौड़ीखाल में जल संरक्षण एवं प्लास्टिक उन्मूलन पर आयोजित की गई एक दिवसीय संगोष्ठी
टिहरी जिले में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ीखाल, में जल संरक्षण प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पीएस बिष्ट (समाजशास्त्र विभाग) मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में एसजीपीजीआई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज कुमार शाही, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय से डॉ दयाधर दीक्षित ( विभागाध्यक्ष,रसायन विज्ञान विभाग),के पी सकलानी (प्रवक्ता जीव विज्ञान), पुरोहित (प्रवक्ता रसायन विज्ञान) महाविद्यालय के भूगोल विभाग से सौम्या कबटियाल, नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ जी०पी० थपलियाल उपस्थित रहे जिनके द्वारा जल संरक्षण,प्लास्टिक उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने व्याख्यान में सभी छात्र छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा गंगा नदी को स्वच्छ बनाने में छात्रों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया।
विशिष्ठ अतिथि डॉ दयाधर दीक्षित जी द्वारा छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करते हुए उनके द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
विशिष्ठ अतिथि पुरोहित द्वारा माइक्रोप्लास्टिक्स से होने वाली हानि के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी गई।
विशिष्ठ अतिथि सकलानी द्वारा जल संरक्षण के महत्वपूर्ण पहलुओं को छात्राओं से साझा किया गया।
वशिष्ठ अतिथि डिमरी द्वारा भी छात्र-छात्राओं को अपशिष्ट जल प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ जी०पी० थपलियाल जी द्वारा नदियों के घटते जलस्तर पर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही उनके द्वारा सभी छात्र छात्राओं को प्लास्टिक उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया।
अंत में उनके द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
संगोष्ठी के उपरांत विद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ ली गई इसके उपरांत विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों नमामि गंगे की लोगो लगी टोपिया दी गई तथा जलपान व्यवस्था की गई ।इस कार्यक्रम में 190 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।