साथ दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तृतीय दिवस पर सिसवाल बने मुख्यातिथि

टिहरी ब्यूरो-जितेन्द्र गौड़

टिहरी गढ़वाल में राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिवस का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

कार्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत प्रार्थना, योग, व्यायाम, ध्यान एवं राष्ट्रगान से की गई। इसके उपरांत स्वयं सेवियों द्वारा नागराज तप्पड़ स्थित गोद ली गई मलिन बस्ती में स्वच्छता, जनजागृति अभियान एवं जागरूकता रैली निकाली।

आज बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग से डॉ एस एन सिंसवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंदन सिंह बिष्ट (शिक्षा विद ,समाज सेवी) तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विनोद रावत जी( जंतु विज्ञान विभाग), डॉ सचिन सेमवाल ( संस्कृत विभाग ) तथा चीफ फार्मासिस्ट सूरवीर लाल उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने व्याख्यान में सभी स्वयं सेवियों को गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुरेश कुमार भट्ट जी द्वारा स्वयं सेवियों को अनुशासन के महत्व के बारे में बताया गया और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया।

रात्रि भोज के उपरांत स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।