टिहरी ब्यूरो-✍️
टिहरी गढ़वाल के राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी नैखरी में दी दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पी०टी०ए० अध्यक्ष भीम सिंह पुंडीर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन से की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा सभा को संबोधित करते हुए छात्रों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में बताया गया। इसके साथ ही उन्होंने खेल को छात्रों में टीम भावना विकसित करने का सबसे प्रभावशाली साधन बताया।
प्राचार्य डॉ० महंथ मौर्य द्वारा महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ० मनीष पवार एवं क्रीड़ा समिति को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी गई।महाविद्यालय में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अरविंद सिंह राणा द्वारा मंच संचालन किया गया।
आज आयोजित की गई कुछ प्रतियोगिताओं के परिणाम:
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी( बालिका वर्ग) ईशा
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ( बालक वर्ग) अनुज कुमार
लंबी कूद (बालक वर्ग)- अनुज कुमार(प्रथम)
लंबी कूद ( बालिका वर्ग) – रचिता (प्रथम)
400 मीटर (बालिका वर्ग) – तनीषा
400 मीटर (बालक वर्ग) – देवेश राणा
भाला फेंक (बालक वर्ग) देवेश राणा
भाला फेंक (बालिका वर्ग) – साक्षी
चक्का फेंक(बालक वर्ग) राजीव थपलियाल
चक्का फेंक ( बालिका वर्ग) तनीषा
कबड्डी( बालिका वर्ग) साक्षी एवं टीम
कैरम ( बालक वर्ग) नीरज नेगी
शतरंज( बालक वर्ग) नीरज नेगी
कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।