टिहरी-जौनपुर, 10 जुलाई : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (रा0उ0मा0वि0) चामासारी, जौनपुर में आज आयोजित शिक्षक-अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) की बैठक में शासन द्वारा विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज (रा0इ0का0) गरखेत में विलय करने के निर्णय पर भारी रोष व्यक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित अध्यक्ष और लगभग 200 अभिभावकों, क्षेत्र प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने एक सुर में सरकार के इस कदम को “अत्यंत अव्यवहारिक और बालिकाओं को शिक्षा से दूर करने वाला” करार दिया। क्षेत्र की जनता ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि यह विलय होता है, तो वे सड़क से लेकर सचिवालय तक इसका पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो वे आगामी चुनावों का भी बहिष्कार करेंगे।
यह निर्णय स्थानीय समुदाय में गहरा असंतोष पैदा कर रहा है, क्योंकि उनका मानना है कि यह कदम शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन करेगा, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए,अतः इस प्रकार के फतवे सरकार नहीं ले सकती जहाँ जनता के बलबूते सरकारें बनती है वहीं जनता के आक्रोश के सामने सरकार कुछ भी नहीं है इस प्रकार की बेतुकी नीतियों का हम विरोध करते हैं।
रिपोर्ट-✍️जितेन्द्र गौड़